सरकार का टालमटोल का रवैया आज भी रहा जारी : अमित विक्रम कुमार मितेंदु प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष

TSUNSS के क्रांतिकारी साथियों, बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार का टालमटोल का रवैया जारी रहा आज भी। यह निर्लज्ज सरकार साफ़ तौर पर कोर्ट में जवाब देने से भाग रही है। अपनी हार सामने देख कर तरह-तरह के बहाने बना कर केस को लटकाने का प्रयास कर रही है।
मानानीय न्यायाधीश की कड़ी फ़टकार के बावजूद सरकार आज भी अपना जवाब दाख़िल करने में असमर्थ रही। उसने पुनः 4 सप्ताह का समय माँगा। TSUNSS के वकील ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि सरकार अकारण ही मामले को लटकाना चाह रही है। जज साहब ने सरकारी वकील को कड़ी फटकार लगाते हुए आख़िरी मौक़ा दिया और कहा कि 4 सप्ताह के अंदर अपना जवाब दाखिल करें।
कोर्टरूम से:-
अमित विक्रम कुमार मितेंदु
प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
أحدث أقدم

Popular Posts