Advertisement

प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों का धरना

कटिहार। प्राथमिक शिक्षक संघ मुंशी गुट द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रोन्नति में हो रहे विलंब को लेकर धरना दिया। धरना में संघ के अन्य गुटों लोग भी शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि 433 शिक्षकों की प्रोन्नति होनी है, लेकिन जिला प्रोन्नति समिति द्वारा इस मामले को विलंबित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो मंगलवार से आमरण-अनशन किया जाएगा। इस मौके पर सचिव सुमन कुमार प्रभात, महानंद पंडित, रविकांत, मोहन प्रसाद, निरंजन ¨सह, जगदीप, मोती कुमार ¨सह, कुमार ठाकुर आदि शिक्षक उपस्थित थे।
क्या हैं शिक्षकों की मांगे :
प्राथमिक शिक्षक संघ के एक सूत्री मांग हैं। इसमें जिले के 433 शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाए। संघ के नेताओं ने बताया कि समिति द्वारा पूर्व में पारित सूची के आलोक में क्षेत्रीय उपनिदेशक पूर्णिया द्वारा 20 सितम्बर को 15 दिनों के अंदर पदस्थापना करने की बात कही गई थी, लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है।
धरना में शामिल हुए कई गुट :
धरना में अनुसचिवीय संघ पूर्णिया के प्रमंडलीय मंत्री सुधीर कुमार, जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संयोजक सह जिला मंत्री अबुल इकबाल, शिक्षा अनुसचिवीय महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष राजीव झा, शिक्षा अनुसचिवीय महासंघ पटना के राज्य संयुक्त मंत्री राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार झा तथा बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के मुमताज अहमद ने शामिल होकर समर्थन दिया।
शिक्षा पदाधिकारी से मिला शिष्टमंडल :
शिक्षक संघ के प्रोन्नति मामले को लेकर एक शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम ¨सह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्या सागर ¨सह व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राम ¨सह से मिलकर अपनी मांगें रखी और इस पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जतायी।
शिक्षा पदाधिकारी ने दिया आश्वासन :

धरना स्थल पर पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम ¨सह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्या सागर ¨सह सहित कई पदाधिकारियों ने पहुंचकर शिक्षकों को मनाने की कोशिश की। बताया कि हर हाल में पांच दिसम्बर तक शिक्षकों की प्रोन्नति कर योगदान कराने का पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने धरना में बैठे लोगों को पदाधिकारी एवं शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में आगे कार्य करने की बात कहीं, लेकिन शिक्षक त्वरित कार्रवाई चाह रहे थे। शिक्षकों ने मंगलवार से अनशन पर बैठने की बात कही है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates