Advertisement

बच्चों और युवाओं की मौजुदगी में अश्लील फिल्म दिखाने पर किया जवाब-तलब

पटना : बच्चों और युवाओं की मौजुदगी में अश्लील फिल्म दिखाने को मुख्य सचवि अंजनी कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. मुख्य सचिव ने इस लापरवाही के लिए लिए निगम से  जवाब तलब किया है. सिंह ने कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट देने को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा हे कि यह तय किया जाये कि आखिर किसकी लापरवाही से यह सब हुआ है.  
 
मुख्य सचिव ने कहा है कि बिना स्क्रीनिंग के फिल्म फेस्टिवल में क्यों प्रदर्शित किया गया. जिसे देखकर बच्चे,  महिला शिक्षकों को शर्मसार होना पड़ा. मुख्य सचिव ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेवार पर कार्रवाई होगी.  मुख्य सचिव ने रंगकर्मी मनीष महिवाल की लिखित शिकायत पर कला संस्कृति विभाग और फिल्म निगम से स्पष्टीकरण मांगा है.  
 
मुख्य सचिव के इस निर्देश के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है.  जल्द ही बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम के एमडी गंगा कुमार की जिम्मेवारी बदली जायेगी.  विदित हो कि सितंबर में अधिवेशन भवन में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आयोजित हुआ था.   
समारोह के दूसरे दिन कई स्कूली और कम उम्र 
 
के बच्चों के सामने बिना किसी पूर्व जानकारी के ‘ए ग्रेड फ्रेंचफिल्म ए टाउट दी सुइट दिखाई गयी.  कुछ देर के 
बाद ही एक महिला शिक्षक ने विरोध किया.  रंगकर्मी 
 
प्रवीण सप्पू,  मनीष महिवाल, छात्र शिवांशु सत्य,  कोमल शर्मा,  निशांत आदि के विरोध के बाद कई दर्शक 
बाहर निकल गये.  मनीष महिवाल ने कहा कि फिल्म 

निगम के एमडी गंगा कुमार से भी शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख मुख्य सचिव से शिकायत की.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates