Advertisement

शिक्षकों का सेवा सामंजन, चयन समिति का गठन

लखीसराय। शहर के नया बाजार स्थित आर. लाल कॉलेज में शासी निकाय की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में कॉलेज के शिक्षकों के सेवा सामंजन हेतु चयन समिति का गठन किया गया। समिति का अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा को सर्वसम्मति से चुना गया।

क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉलेज परिसर का चारदीवारी निर्माण कराने के लिए इसका आकलन शीघ्र कराने को कहा गया। कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के हित के लिए इपीएफ का खाता खुलवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। कॉलेज के प्रो. देवानंद साहु को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा बैठक में पठन-पाठन एवं अन्य विकास कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रभारी प्राचार्य रत्नेश्वर प्रसाद जायसवाल के अलावा निकाय के अन्य सदस्य मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates