Advertisement

प्रमंडल के 193 शिक्षकों ने स्वेच्छा से दिया त्याग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया। फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बनने वालों को विभाग द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद समय सीमा 9 जुलाई तक प्रमंडल में 193 शिक्षकों ने अपना इस्तीफा स्वेच्छा से दे दिया है। सबसे अधिक इस्तीफा अररिया में 73 व पूर्णिया में 56, किशनगंज में 24 तथा कटिहार में 40 शिक्षकों ने दिया है।
नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच उच्च न्यायालय के निर्देश पर बिहार सरकार निगरानी विभाग से करा रही है। जांच कार्य का अनुश्रवण स्वयं उच्च न्यायालय द्वारा किया जा रहा है। शिक्षक नियोजन में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक होने के कारण उच्च न्यायालय ने ऐसे शिक्षकों को राहत देते हुए 22 जून से 9 जुलाई तक अपने से स्वेच्छा से त्याग पत्र देने की छूट दी थी। तथा कहा था कि इस्तीफा देने वाले शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नही की जाएगी एवं मानदेय की राशि भी नही वसूल की जाएगी। समय सीमा के अंदर पूर्णिया प्रमंडल में अब तक 193 शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र विभाग को सौंप दिया है। शिक्षा उपनिदेशक चन्द्र प्रकाश झा ने बताया कि त्याग पत्र सौंपने वाले शिक्षक जांच व कार्रवाई के दायरे से अलग हो गये है।

बताया जाता है कि प्रमंडल में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक की नौकरी करने वालों की बड़ी संख्या है। परन्तु उच्च न्यायालय के उदारता बाद भी शिक्षकों ने त्याग पत्र नही देकर विभाग को गुमराह कर अभी भी शिक्षक बने हुए है। ऐसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्णिया में सर्वाधिक बनमनखी प्रखंड से 31 व सबसे कम भवानीपुर प्रखंड से 1 शिक्षक ने त्याग पत्र दिया है। इसी प्रकार धमदाहा से 10, बैसा,अमौर, रूपौली ,के.नगर ,बी.कोठी, जलालगढ़, कसबा प्रखंड से 2-2 शिक्षक शामिल है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates