बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा कार्यालय
द्वारा जिले में 21 जनवरी को बननेवाले मानव शृंखला को लेकर विद्यालयों से
संबंधित कई निर्देश जारी किये गये हैं.
मानव शृंखला का निर्माण दोपहर 12.15 बजे से एक बजे अपराह्न तक कराया
जायेगा. इसमें स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग पांच से ऊपर के छात्र- छात्राएं
ही शामिल होंगे. विद्यालय के शिक्षकों को अपने बच्चों की निगरानी करनी
होगी तथा मानव शृंखला की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों को शिक्षकों की
अभिरक्षा में ही घर तक पहुंचाया जायेगा. नर्सरी वर्ग से वर्ग चार तक के
विद्यार्थी 21 जनवरी को विद्यालय नहीं जायेंगे और न ही वे मानव शृंखला में
सम्मिलित होंगे. विभाग द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों,
शिक्षकों व रसोइयों को 21 जनवरी की सुबह सात बजे से ही विद्यालय पहुंचकर
मध्याह्न भोजन बनाना सुनिश्चित करेंगे. बच्चे भोजन कर ही मानव शृंखला में
भाग लेंगे. आदेश की अवहेलना करने वाले प्रधानाध्यापकों व प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पेंशनर समाज भी मानव शृंखला में भाग लेगा
शेखपुरा (नालंदा). जिले में सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर समाज भी
मानव शृंखला में भाग लेगा. शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को मानव शृंखला का
निर्माण किया जा रहा है. पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह की
अध्यक्षता में इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पेंशनर
सत्यनारायण प्रसाद सिंह, मथुरा प्रसाद आदि लोग मौजूद थे. इस बैठक में सरकार
के इस आहूत कार्यक्रम में अधिक- से- अधिक संख्या में सामूहिक रूप से
पेंशनर को शामिल करने के लिए आह्वान किया गया. बैठक में सरकार की शराबंदी
के आदेश का भी समर्थन किया गया. इस ऐतिहासिक क्षण को हर तरह से यादगार
बनाने का भी आह्वान किया गया.
मध्याह्न भोजन 10 बजे : 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को
लेकर मध्याह्न भोजन स्कूली बच्चों को 10 बजे ही देने का आदेश जारी किया गया
है. ज्ञात सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी मो
तकीउद्दीन अहमद ने इसे लेकर सभी विद्यालय को पत्र लिखा है. मानव शृंखला
12.15 से 1.00 बजे तक निर्माण होना है और इस बीच बच्चों को भोजन मेनू के
अनुसार करा देने का आदेश है.
महाबोधि कॉलेज में किया गया मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास
बिहारशरीफ. सूबे में बननेवाली मानव शृंखला जहां वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम
करेगा, वहीं घर-घर तक शराबबंदी का संदेश पहुंचायेगा. उक्त बातें गुरुवार को
महाबोधि महाविद्यालय में मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास के मौके पर कॉलेज के
प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार सूबे के
कल्याण का कार्य कर रही है. प्राचार्य ने बताया कि मानव शृंखला को अटूट
बनाने के लिए सारे विद्यार्थी सड़क के किनारे हाथों में हाथ डाल खड़े
होंगे. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक- शिक्षकेतरकर्मी तथा कड़ी संख्या में
विद्यार्थी मौजूद थे.
देवशरण कॉलेज में किया गया पूर्वाभ्यास : बिहारशरीफ. स्थानीय देवशरण
वीमेंस इवनिंग कॉलेज, सोहसराय में गुरुवार को शराबबंदी के समर्थन में
बननेवाली मानव शृंखला की तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया. इस मौके पर
कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ नामिता सिन्हा ने कहा कि सरकार की शराबबंदी
नीति सूबेवासियों के हित में है. इस मौके पर कॉलेज के प्रो पुष्पा
कुमारी चौरसिया, डॉ सुशीला कुमारी, प्रो संजय कुमार, प्रो सुभाषचंद्र भट्ट,
प्रो अमरनाथ कुमार, प्रो शहनबाज आलम, प्रो उषा किरण सहित बड़ी संख्या में
शिक्षकेतरकर्मी छात्राएं मौजूद थे. इधर वर्धमान महावीर महाविद्यालय,
पावापुरी के प्रांगण में गुरुवार को मानव शृंखला में शामिल होने की तैयारी
को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो
चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि शराबबंदी समाज के हित में लिया गया निर्णय है.
बैठक में कॉलेज के अध्यापक व शिक्षकेतर कर्मियों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं
उपस्थित थे.
छात्रों ने बनायी ब्रह्मांड की आकृति
बरबीघा. 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला में डिवाइन लाइट पब्लिक
स्कूल की उल्लेखनीय उपस्थिति को सफल बनाने के लिए बुधवार को विद्यालय के
छात्र-छात्राओं ने ब्रह्मांड की आकृति का मानव शृंखला बना कर मॉक ड्रिल
किया. विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार उपनिदेशक सुधांशु शेखर एवं प्राचार्य
अरविंद मानव के निर्देशन में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस
आकर्षक मानव शृंखला में अनुशासित रूप में एक आकर्षक परिधि बनायी. जोनल
मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति डीसीएलआर मोहम्मद यूनुस अंसारी ने
बताया कि प्रखंड तीन रूटों में 25 किलोमीटर की परिधि में तकरीबन 5000
छात्र-छात्राओं के साथ स्वयंसेवी संगठन समाजसेवी एवं राजनीतिक संगठन हिस्सा
लेंगे.