अगर आप भी बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो संंभल जाएं। इस भर्ती के झांसे में न फंसे।
दरअसल शिक्षा विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कुछ असामाजिक एवं शरारती तत्वों द्वारा फर्जी तरीके से कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 का विज्ञापान/पर्चा बांटा गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के नाम पर बिहार सरकार का लोगो इस्तेमाल करते हुए विज्ञापन दिखाया गया है, जिसमें पदों की संख्या 1987 बताई गई है। इसमें वेतन आदि का भी उल्लेख किया गया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार के कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की कार्रवाई उसके अथवा शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा नहीं की जा रही है।विभाग ने कहा है कि वस्तुस्थिति यह है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आउटसोर्सिंग के तहत 1987 सरकारी विद्यालयों में आईसीटी ऐट स्कूल का संचालन तीन संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। हर लैब के लिए एक-एक आईसीटी इंस्ट्रक्टर की सेवा उपलब्ध करायी जानी है। आईसीटी इंस्ट्रक्टर के चयन का दायित्व संबंधित एजेंसी की है।