Advertisement

Bihar Recruitment 2021: 45,852 शिक्षकों के पद खाली, जानें कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

 नई दिल्लीः Bihar Teachers Job 2021: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए महत्त्वपूर्ण सूचना जारी की गई. राज्य के प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के साथ ही नई माध्यमिक व हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में ही सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की नियुक्ति 45,852 पदों पर की जाएगी. 

इन पदों पर नियुक्ति के लिए BPSC (Bihar Public Service Commission) ने भी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने से पहले तेजी दिखाना शुरू कर दिया है. BPSC द्वारा बताया गया कि राज्य शिक्षा विभाग के 40,518 प्रधान शिक्षक व 5,334 प्रधानाध्यापकों के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 
 
शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट 
बिहार शिक्षा विभाग ने सभी पदों पर नियुक्ति के लिए सभी जिलों से रिजर्वेशन से रिलेटेड रोस्टर क्लीयरेंस रिपोर्ट मंगवाई थी. ज्यादातर जिलों द्वारा रिपोर्ट भेज दी गई है. लेकिन कुछ जिलों द्वारा अब भी रिपोर्ट सबमिट नहीं की गई, शिक्षा विभाग ने इन जिलों से बिना देरी किए अपनी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

कहां कितनी वैकेंसी
बिहार के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी हैं. जो कुछ इस प्रकार है. 

  • अररिया- 1327
  • अरवल- 335
  • औरंगाबाद- 1093
  • बांका- 1220
  • बेगुसराय- 738
  • भागलपुर- 902
  • भोजपुर- 1139
  • बक्सर- 651
  • दरभंगा- 1424
  • पूर्वी चंपारण- 1914
  • गया- 1697
  • गोपालगंज- 1055
  • जमुई- 828
  • जहानाबाद- 547
  • कैमूर- 612
  • कटिहार- 1115
  • खगड़िया- 544
  • किशनगंज- 812
  • लखीसराय- 473
  • मधेपुरा- 810
  • मधुबनी- 1883
  • मुंगेर- 536
  • मुजफ्फरपुर- 1632
  • नालंदा- 1352
  • नवादा- 963
  • पटना- 1984
  • पूर्णिया- 1354
  • रोहतास- 1271
  • सहरसा- 754
  • समस्तीपुर- 1540
  • सारण- 1436
  • शेखपुरा- 247
  • शिवहर- 216
  • सीतामढ़ी- 1107
  • सिवान- 1209
  • सुपौल- 1047
  • वैशाली- 1112
  • पश्चिम चंपारण- 1639

कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि सभी जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी. रिपोर्ट के माध्यम से जिलों में आरक्षण संबंधित कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी क्लीयर होगी. आरक्षित पदों की जानकारी क्लीयर होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

UPTET news

Blogger templates