Advertisement

मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक का एक दिवसीय धरना

सिवान। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिक वापस लेने व समान काम के लिए समान वेतन लागू करने सहित विभिन्न 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर आक्रोशपूर्ण एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।


जिला महासचिव सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को शहर के गांधी मैदान से जुलूस निकाल अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शिक्षक समाहरणालय पहुंचे जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार द्वारा उच्च न्यायालय पटना के पारित न्यायादेश समान काम के लिए समान वेतन को लागू नहीं करने तक विरोध जारी रहेगा। इसके बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि मांग पत्र में सौंपी गई निष्पादन के प्रत्येक ¨बदुओं को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक स्थानीय विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। साथ ही शिक्षकों ने यह कहा कि अगर सरकार उनके मांगों को पूरा नहीं करती है तो एक फरवरी से आंदोलन किया जाएगा। मौके पर मो. शाहिद आलम, मनोज कुमार यादव, राजीव रंजन तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, प्रेम किशोर पांडेय, मो. रब्बान, जुनेद अली, अर¨वद कुमार पांडेय, ललन बैठा आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates