Advertisement

नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों का आन्दोलन जारी

लखीसराय से एस0के0गांधी ।
बीते एक पखवाड़े से बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रमुख राकेश कुन्दन की अगुवाई में समान काम के लिए समान वेतन एवं स्कूली बच्चों के बीच पाठय – पुस्तक मुहैया करवाने को लेकर समाहरणालय से सड़क तक लगातार धरना – प्रदर्शन का दौर जारी है।

इस दौरान शिक्षक संगठनों की ओर से कलेक्टरेट, डीईओ, डीपीओ एजुकेशन, एवं विभिन्न स्थानों पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना – प्रदर्शन का दौर जारी है ।
बावजूद नियोजित शिक्षकों के लम्बित वेतन एवं अन्य मांगों पर राज्य सरकार की ओर से अनदेखी जारी है ।
इस बीच बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रमुख राकेश कुन्दन, पवन सिंह, सत्यप्रकाश पासवान, विनय यादव, डा0 रविकर कुमार सहित तमाम लोग शिक्षकों की वाजिब मांगों को पूरा होने तक संघर्ष तेज करने में मस्तगुल हैं ।
इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी आॅफिस की ओर से भी प्रशासनिक स्तरीय त्रुटियों को भरसक दूर करने का आश्वासन दिया जा रहा है । लेकिन इन समस्याओं की स्थायी निदान तो नितीश सरकार की नियत साफ होने के बाद ही संभव प्रतीत होता है।

UPTET news

Blogger templates