मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेंगे वित्तरहित शिक्षक

पटना|वित्तरहित कॉलेजोंके शिक्षक राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि शिक्षाकर्मियों की उपेक्षा के खिलाफ सभी वित्तरहित शिक्षाकर्मी अपने कॉलेजों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे।
इसके साथ 15 मार्च से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट मूल्यांकन का बहिष्कार भी करेंगे। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रायश्रीपाल सिंह, महासचिव जयनारायण सिंह मधु, सुनील कुमार राय, देव कुमार राय, अमरेश नंदन, फुलेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, विमलाम्बर झा, मनोज कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।