पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की औपबंधिक सूची हुई जारी

कैमूर । उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत जिले में पूर्व अनौपचारिक अनुदेशकों से समायोजन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। शिक्षा विभाग ने समायोजन के प्राप्त आवेदन पत्रों की विवरणी की जांच पूर्ण कर औपबंधिक सूची मंगलवार को प्रकाशित कर दी।

इस संबंध में पूछे जाने पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जारी सूची में किसी भी आवेदक के आपत्ति को आगामी 20 जून तक प्राप्त किया जायेगा। निर्धारित समय तक आवेदक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 1806 आवेदन पत्र अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों द्वारा जमा किये गये हैं। ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में जिले के पूर्व अनौपचारिक अनुदेशकों को विभिन्न विभागों में चतुर्थ वर्गीय सेवा के लिए समायोजित किया जाना है। सूची प्रकाशित होते ही समाहराणालय परिसर में स्थित शिक्षा विभाग में आवेदक अनुदेशकों की भीड़ लग गयी। सूची में नाम देखने के लिए सब में बेताबी देखी गयी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC