Good news : ब्रेकिंग: बीएसएससी सचिव परमेश्वर राम के आवास पर एसआइटी ने मारा छापा!

बिहार एसएससी पेपर लीक मामले अभी-अभी मिल रही जानकारी के अनुसार एसआइटी टीम ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम के वास पर छापा मारा है जहां कारवाई अभी तक जारी है.
इससे पहले एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में टीम ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में जांच-पड़ताल करने पहुंची जहां कार्यालय में कर्मचारियों से पूछताछ किया गया. इस दौरान प्रश्नपत्र लीक मामले में आयोग के सचिव परमेश्वर राम से भी पूछताछ भी किया गया.

एसएसपी अनु महाराज ने इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया साथ ही आयोग से प्रश्न पत्र भी लिया गया है बिहार एसएससी पेपर लीक मामले ने जब तूल पकड़ा तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस पुरे मामले की जांच करने का आदेश मुख्य सचिव और डीजीपी को दिया तब जाकर पटना एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में आठ अधिकारियों की टीम को गठित किया गया है जिसने आज बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में जांच-पड़ताल करने पहुंची.
Image may contain: 1 person, text