बीएसएससी सचिव परमेश्वर राम के घर छापेमारी हुई ख़त्म, मीडिया से कहा…

हितेश कुमार. बीएसएससी सचिव परमेश्वर राम के घर छापेमारी ख़त्म हो गई हैं. इस मामले में छापमारी दल ने कुछ भी मीडिया को बताने से इंकार किया कहा इस मामले में सीनियर अधिकारी बात करेंगे.
आज बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में गठित SIT ने आज परमेश्वर राम से 3 घंटे तक लंबी पूछताछ की. फिर देर शाम आयोग के सचिव परमेश्वर राम के घर छापेमारी शुरू की गई.

मीडिया में अटकलें इस बात को लेकर भी हैं कि परमेश्वर राम की गिरफ़्तारी हो चुकी हैं लेकिन इसको लेकर अभी पुष्टि पुलिस की तरफ से नहीं की गई हैं. आपको बता दें बीएसएससी की परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच के लिए बनाई गई विशेष जांच दल को घोटाले के सबूत मिले हैं. इस सिलसिले में एसअसइटी ने आयोग के सचिव परमेश्वर राम से पूछताछ की है. आयोग की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की जानकारी सचिव सहित केवल तीन लोगों को ही रहती है.