योग प्रशिक्षण के लिए चार शिक्षक चयनित

सहरसा। राज्य में योग को बढ़ावा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद पटना के निर्देशानुसार जिले के चार शिक्षक योग प्रशिक्षण लेने हेतु मुंगेर जाएंगे।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कलावती उच्च विद्यालय बनगांव के मनोरंजन कुमार ¨सह, गंगा उच्च विद्यालय मैना के विरेंद्र कुमार मंडल, प्रोजेक्ट बालिका उ. मा. वि सलखुआ के महेश कुमार व महंथ नारायण दास उवि चकभारो के अनिल कुमार को 21 से 25 फरवरी तक बिहार योग विद्यालय मुंगेर में प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया है। 
أحدث أقدم

Popular Posts