भागलपुर,हिन्दुस्तान संवाददाता भागलपुर विवि के शिक्षकों और कर्मचारियों का दशहरा और मुहर्रम भी इस बार बिना वेतन के बीतेगा। जून से अब तक लगातार चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन के लिए राशि की स्वीकृति का मामला राज्य केबिनेट तक गया लेकिन आवंटन अब तक नहीं हुआ है।
इधर, विवि और कॉलेजों में त्योहारों की छुट्टी शुरू हो गई है। इसलिए सरकार अब आवंटन करती भी है तो भुगतान नहीं हो पाएगा। वेतन मिलने में हो रही देरी के विरोध में शिक्षकों ने पांच अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय किया है।
भुस्टा के महासचिव डा. शंभु प्रसाद सिंह और भुटा के अध्यक्ष डा. मिहिर मोहन मिश्र ने बताया कि दोनों संघों ने पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें शिक्षकों के लिए भी लागू करने की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय किया था। इसमें अब चार महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले को भी शामिल कर लिया गया है। सितंबर के अंत में राशि स्वीकृति के लिए राज्य कैबिनेट में जाने से उम्मीद जगी थी कि त्योहार से पहले भुगतान हो जाएगा। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।
मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्य डा. निशा राय ने बताया कि विवि में छुट्टी हो चुकी है और कॉलेजों में भी मंगलवार के बाद छुट्टी हो जाएगी। सात अक्टूबर से बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। इस बीच सिर्फ मंगलवार का दिन बचता है जिसमें छुट्टी नहीं है। लेकिन मंगलवार को आवंटन होकर भुगतान हो जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
वरीय शिक्षक डा. गुरुदेव पोद्दार ने बताया कि अब तक वेतन को लेकर किसी तरह का पत्र भी नहीं मिला है। ऐसे में वेतन के लिए दशहरा और मुहर्रम के बाद तक इंतजार करना पड़ेगा। वेतन से विवि के लगभग छह सौ शिक्षक प्रभावित हैं। विवि में कर्मचारियों की संख्या भी करीब 1800 है। इन्हें भी वेतन नहीं मिला है। बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र झा ने बताया कि पिछले वित्तीय सत्र से ही वेतन कभी भी नियमित रूप से नहीं मिला है। हर बार तीन से चार महीने तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इधर, विवि और कॉलेजों में त्योहारों की छुट्टी शुरू हो गई है। इसलिए सरकार अब आवंटन करती भी है तो भुगतान नहीं हो पाएगा। वेतन मिलने में हो रही देरी के विरोध में शिक्षकों ने पांच अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय किया है।
भुस्टा के महासचिव डा. शंभु प्रसाद सिंह और भुटा के अध्यक्ष डा. मिहिर मोहन मिश्र ने बताया कि दोनों संघों ने पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें शिक्षकों के लिए भी लागू करने की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय किया था। इसमें अब चार महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले को भी शामिल कर लिया गया है। सितंबर के अंत में राशि स्वीकृति के लिए राज्य कैबिनेट में जाने से उम्मीद जगी थी कि त्योहार से पहले भुगतान हो जाएगा। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।
मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्य डा. निशा राय ने बताया कि विवि में छुट्टी हो चुकी है और कॉलेजों में भी मंगलवार के बाद छुट्टी हो जाएगी। सात अक्टूबर से बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। इस बीच सिर्फ मंगलवार का दिन बचता है जिसमें छुट्टी नहीं है। लेकिन मंगलवार को आवंटन होकर भुगतान हो जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
वरीय शिक्षक डा. गुरुदेव पोद्दार ने बताया कि अब तक वेतन को लेकर किसी तरह का पत्र भी नहीं मिला है। ऐसे में वेतन के लिए दशहरा और मुहर्रम के बाद तक इंतजार करना पड़ेगा। वेतन से विवि के लगभग छह सौ शिक्षक प्रभावित हैं। विवि में कर्मचारियों की संख्या भी करीब 1800 है। इन्हें भी वेतन नहीं मिला है। बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र झा ने बताया कि पिछले वित्तीय सत्र से ही वेतन कभी भी नियमित रूप से नहीं मिला है। हर बार तीन से चार महीने तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।