Advertisement

शिक्षकों के वेतन को ले 20 करोड़ 13 लाख रुपये रिलीज

सारण। सारण जिले के नियोजित शिक्षकों के अक्टूबर माह के वेतन के लिए मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्वशिक्षा अभियान व प्रारंभिक शिक्षा) धनंजय पासवान ने 20 करोड़ रुपये 13 लाख 74 हजार रूपये रिलीज कर दिया, जिससे दीपावली के पहले ही अक्टूबर माह का वेतन अक्टूबर में ही मिल जाएगा।
उल्लेखनीय हो कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ¨सह ने डीपीओ(एसएसए) से मिलकर शिक्षकों के वेतन को रिलीज करने का आग्रह किया था। जिसके बाद डीपीओ ने वेतन जारी कर दिया। जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ¨सह ने सभी प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों के वेतन बनाने वाले शिक्षकों से अनुरोध किया है कि एक -दो दिन में बिल बनाकर डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही है। ताकि दीपावली के पहले भुगतान किया जा सके। शिक्षकों का वेतन रिलीज होने पर शिक्षक डा.शशिभूषण शाही, अभय ¨सह, विकास कुमार, र¨वद्र कुमार ¨सह आदि ने बधाई दी है।
डीपीओ अजीत ¨सह को मिला लेखा-योजना का प्रभार
छपरा : आखिरकार डीपीओ(आरएमए) अजीत ¨सह को लेखा -योजना का अतरिक्त प्रभार मिल गया। जिलाधिकारी दीपक आनंद ने उन्हें लेखा-योजना का अतरिक्त प्रभार दिया है। उल्लेखनीय हो कि डीपीओ (लेखा-योजना) कौशल किशोर के छुट्टी में रहने के कारण लेखा -योजना का कार्य प्रभावित हो रहा था। डीईओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने डीपीओ(एमडीएम) अवधेश बिहारी को दिया था। लेकिन वे लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद डीईओ शिक्षाविभाग के उपनिदेशक के पास इसकी शिकायत की थी। उपनिदेशक ने इस मामले का निपटारा करने के लिए डीएम को भेजा था। जिसके बाद डीएम ने डीईओ व डीपीओ को बुलाकर कार्य को देखते हुए। आरएमएस डीपीओ अजित ¨सह को लेखा-योजना संभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया।
नवसृजित प्रा.वि. बजर¨हया के एचएम को 10 लाख रुपये वापस करने का निर्देश
छपरा : नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बजरहियां के एचएम से भवन निर्माण के मद में दी गई राशि करीब 10 लाख रुपये वापस करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्वशिक्षा अभियान) धनंजय पासवान ने पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि आपके विद्यालय के भूमि का मामला न्यायालय में लंबित है। आप मौखिक रूप से मामला विवाद होने की बात कह निर्माण कार्य लंबित रखा है। आप तीन दिनों के अंदर भवन निर्माण की राशि को वापस करें। उल्लेखनीय हो कि भूमिदान में देने के बाद परिवार के एक सदस्य ने कोर्ट में अपनी जमीन बताते हुये मुकदमा दायर कर दिया था। जिसके कारण यहां निर्माण कार्य नहीं हो सका।
निर्माण कार्य नहीं कराने पर एचएम का वेतन बंद
छपरा : सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल में अतिरिक्त कक्षा निर्माण के लिए राशि भेजी गयी। इसके बाद भी एचएम द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया गया । इसे गंभीरता से लेते जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्वशिक्षा अभियान) धनंजय पासवान ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामचौड़ा मुस्लिम टोला, इसुआपुर के एचएम का वेतन बंद कर दिया है। बताते चले कि स्कूल में अतिरिक्त कक्षा मे निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रुपये देने को कहा गया है। बार-बार तकनीकी दल द्वारा निर्देश देने के बावजूद भी आपके द्वारा कार्य में रुचि नहीं लिया जा रहा है। इसलिए उनका वेतन बंद कर दिया गया है।
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षिका का निधन

छपरा : राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका स्नेह प्रभा का पिछले दिनों निधन हो गया। उल्लेखनीय हो कि स्व. स्नेह प्रभा अपने पुत्र व पटना साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक डी बी चांद के यहां रहती थी। हार्टअटैक से उनका निधन हो गया। उनका पार्थिक शरीर का दाह -संस्कार डोरीगंज छाट पर किया गया। शहर के कटहरी बाग मुहल्ले की रहने वाली है। उनके निधन पर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त किया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates