Advertisement

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन

पटना. अपनी मांगों को लेकर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया। गांधी मैदान से विधानसभा की ओर से नियोजित शिक्षकों ने मार्च भी निकाला। इस दौरान गांधी मैदान से नियोजित शिक्षकों ने जुलूस निकाला। बाद में आर ब्लॉक चौराहे पर सभा हुई। इस संबंध में टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने बताया कि हमारी मांग है कि सभी नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान मिले।
राज्य सरकार इसके लिए कदम बढ़ाए नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। शिक्षकों की पूर्ण वेतनमान को लेकर बिहार के नेता गंभीर नहीं हैं। लगातार अनदेखी की जा रही है। संघ के प्रदेश महासचिव अनिल राय ने कहा कि राजनेताओं के इसी रवैए के खिलाफ 21 फरवरी को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाएंगे। नियोजित शिक्षकों को समर्थन देने पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनके चौधरी भी आए। इस अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार, मनोज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार, ज्योति कुमार, मनुजी पांडेय आदि मौजूद रहे।

UPTET news

Blogger templates