Random-Post

राज्यकर्मी का दर्जा देने को एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे संघ

गोपालगंज। राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अब कई शिक्षक संघ एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। मांगों को लेकर संघर्ष करने को कई संघों ने एकजुटता दिखाई है। ये बातें बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ की बैठक में जिलाध्यक्ष रणदीप कुमार सिंह ने बताईं।
उन्होंने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती के प्रयास से कई शिक्षक संघों ने आंदोलन को लेकर हाथ मिलाया है। इसमें बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ, टीईटी शिक्षक संघ(टीएसएस), नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा, राज्य अनुकंपा शिक्षक संघ, उर्दू-बंग्ला नियोजित शिक्षक संघ व बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ शामिल हैं। इस महासंघ को भारतीय मजदूर संघ ने भी समर्थन दिया है। महासंघ सूबे के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में समान काम के लिए सामन वेतन, अप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ भेदभाव दूर कर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि महासंघ के ये सभी संघ फरवरी के पहले सप्ताह में एक मंच पर आकर आंदोलन के लिए वार्ता करेंगे व फिर धरना, प्रदर्शन शुरू करेंगे। बैठक में नगनारायण सिंह, मनीष कुमार, राजेश प्रसाद, उमेश यादव, जितेन्द्र कुमार साह, नीरज पांडेय, पंकज सिंह, वंदना शर्मा, सीमा कुमारी, प्रिंस कुमार, रत्ना कुमारी, अनिल सिंह सहित कई शिक्षक शामिल हुए।

Recent Articles