Bihar Teacher News: छह माह का संवर्धन कोर्स करने वाले डीपीइ योग्यताधारी शिक्षक भी अब प्रधान शिक्षक बन सकेंगे. सरकार ने छह माह के संवर्धन कोर्स के साथ डीपीइ को डीएलएड के समकक्ष मान्यता दे दी है. इस फैसले से राज्य में एक लाख के करीब शिक्षकों को लाभ होगा.
एक लाख के करीब शिक्षकों को लाभ होगा
शिक्षा विभाग ने वर्ष 2003 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी. इसमें दो वर्षीय डीपीइ , छह माह के संवर्धन कोर्स कराया गया था. इसे डीएलएस के सकक्षक माना गया है. इसी आधार पर प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान की स्वीकृति दी गयी है.
- 90 हजार शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट जा सकती है सरकार:TET शिक्षक संघ ने कहा- नियोजन इकाई के सचिव और अध्यक्ष पर कार्रवाई हो
- Bihar Physical Teacher Vacancy: कब होगी फिजिकल शिक्षकों की नियुक्ति ?
- शिक्षकों की कमी होगी दूर, CM नीतीश ने दिये निर्देश
- गिरेगी गाज ! : सर्टिफिकेट उपल्बध नहीं कराने वाले बिहार के नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी
- शिक्षा मंत्री आवास के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का बवाल, मंत्री पर लगाया धमकाने का आरोप
- बिहार: शारीरिक शिक्षकों की बहाली पर सरकार की चुप्पी, आंदोलन की तैयारी में अभ्यर्थी
- बिहार में करीब एक लाख से अधिक शिक्षक फर्जी डिग्री पर कर रहे नौकरी! होंगे बर्खास्त, पैसों की भी होगी वसूली
40506 रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे
सरकार के इस निर्णय से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रारंभिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक के 40506 रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस बहाली के लिए 28 मार्च से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं.
प्रधान शिक्षक के रिक्त पद
सामान्य वर्ग के लिए 16204 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, दलित के लिए 6477, अनुसूचित जाति 418, इबीसी 7290, बीसी 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं. दिव्यांग के लिए चार फीसदी पद आरक्षित किये गये है. इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित हैं.
- बिहार में 1 लाख शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, शिक्षा मंत्री ने कहा यह न किया तो करेंगे सेवा समाप्त
- मुजफ्फरपुर में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति अगले सप्ताह
- बिहार में 17 और 18 को शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, काउंसलिंग के क्रम के अनुसार मिलेगा स्कूल
- बिहार में एक लाख शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात
- बिहार में इन Teachers अभियर्थियों को शिक्षा मंत्री ने दी धमकी, कहा मिडिया में गए तो फेरे में पड़ जाओगे
- शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया: आसान नहीं 43 हजार अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच