Advertisement

निरीक्षण बाद प्रधान व शिक्षकों का कटा वेतन

पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा कक्षाओं को सुचारु और नियमित करने को लेकर कई स्तर पर प्रयास जारी है। कई जांच दलों के द्वारा लगभग एक दर्जन संबद्ध तथा अंगीभूत महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण के उपरान्त दर्जन महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश दिया गया है।
इसमें कटिहार का सीताराम चमरिया, बनमनखी का एजे कॉलेज, किशनगंजका आरके साह कॉलेज, धमदाहा का बीएनसी कॉलेज सहित कुल चार संबद्ध महाविद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया। इन सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन नहीं हो रहा था। कई कॉलेज बन्द भी पाये गये। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी सात अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों का एक दिन के वेतन को तत्काल प्रभाव से लंबित कर दिया है। 6 अंगीभूत महाविद्यालय में डीएस कॉलेज कटिहार, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, सालमारी, एमजेएमएम कॉलेज कटिहार, जीएलएम कॉलेज, बनमनखी, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, नेहरु कॉलेज बहादूरगंज, अररिया कॉलेज तथा फारबीसगंज कॉलेज शामिल है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी 7 अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्यों तथा अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के वेतन को लम्बित रखने के आदेश के साथ चेतावनी पत्र भी निर्गत किया गया है कि 10 दिसम्बर तक विषयवार छात्र उपस्थिति अध्यक्ष छात्र कल्याण एवं संकायाध्यक्ष को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावे शिक्षकवार पढ़ाये गये पाठ्यक्रम तथा शेष पाठ्यक्रम की सूचना भी उपलब्ध करा दे। जाँच दल ने फारबीसगंज महाविद्यालय में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों का असमाजिक तत्वों से गठजोड़ कर महाविद्यालय को विशाख्त करने का इसारा किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है और कहा है कि हालात नहीं सुधरे तो े इसी प्रकार की कार्रवाई की जायेगी।

UPTET news

Blogger templates