Advertisement

धरना को लेकर नियोजित शिक्षकों ने की बैठक

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुरूदेव राम ने की। बैठक में शिक्षकों के क्षेत्रीय समस्या को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला वरीय सचिव राजाराम पासवान ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

सरकार के खिलाफ राज्य संघ के आह्वान पर जिले के तमाम नियोजित शिक्षक अपनी मांगो के समर्थन में इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिन के 11 बजे एकत्रित होंगे तथा प्रदर्शन करेंगे। प्रखंड अध्यक्ष गुरूदेव राम, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर ने भी केनगर प्रखंड के तमाम शिक्षकों को जिला के प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। बैठक में शिक्षक जयनारायण, जयकिशोर ठाकुर, र¨वद्र पासवान, विद्या सागर पासवान, मंजू राम, महेश कुमार, ललन कुमार, विश्व मोहन कुमार, शेखर कुमार, नीलम कुमारी, सीता कुमारी, भारती कुमारी, चंद्रेश्वर पासवान, डोमी राम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates