Advertisement

8309 शिक्षकों के प्रमाणपत्र की होगी जांच

पूर्णिया। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच एक बार फिर शुरू हो गयी है। निगरानी ने कई संस्थानों को शिक्षकों के प्रमाण पत्र भेजकर इसकी सत्यता के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
पूर्णिया जिले में 246 पंचायत हैं जिसमें 8309 पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक पदस्थापित हैं जिनके प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी को करनी है। इसमें 2123 प्रखंड शिक्षक है। निगरानी एवं शिक्षा विभाग के लाख प्रयास के बाद भी अब तक महज 30 फीसदी प्रमाण पत्रों की ही जांच हो पायी है। पंचायतों के फोल्डर जो निगरानी के पास भेजे गये हैं उसमें निगरानी द्वारा लगभग सभी प्रमाण पत्र जांच के लिये भेजे जा चुके हैं। निगरानी अधिकारियों की व्यस्तता के कारण इसमें हाल के दिनों में जांच में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन अब इसे फिर तेज करने का निर्देश दिया गया है। जहां से प्रमाण पत्रों के जांच की रिपोर्ट आ गयी है वहां पर विभाग द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है।

UPTET news

Blogger templates