Advertisement

प्रमंडलीय कार्यालय पर नियोजित शिक्षकों का धरना 28 को

लखीसराय। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत 28 जनवरी को नियोजित शिक्षकों द्वारा मुंगेर प्रमंडलीय कार्यालय पर महाधरना दिया जाएगा।
इसकी जानकारी राकेश कुंदन एवं सचिव सत्यप्रकाश पासवान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर दी है। प्रमंडलीय कार्यालय पर महाधरना की सफलता को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
शिक्षांचलवार नियुक्त पर्यवेक्षक
सूर्यगढ़ा - मनीष कमल एवं वरूण कुमार
लखीसराय - शैल सत्या एवं मिथलेश कुमार
कजरा - रंजीत कुमार एवं रविकाश कुमार
पिपरिया - रंजन कुमार एवं सतीश कुमार
हलसी - संजय यादव एवं पवन ¨सह,
रामगढ़ चौक - जयप्रकाश निराला एवं नोखेलाल प्रसाद

बड़हिया - ओंकार प्रसाद एवं सकलदेव चौधरी

UPTET news

Blogger templates