Advertisement

समान काम समान वेतन के लिये केस की सुनवाई 23 जनवरी को पुनः : मार्कण्डेय पाठक

समान काम समान वेतन के लिये Tsunss द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में दायर किये गये केस न cwjc 703 /2017 में वरीय अधिवक्ता पी के शाही द्वारा 19 जनवरी को पहली बहस हुई जिसमें श्री शाही द्वारा कोर्ट
को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अवगत कराते हुए बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देकर न्याय करने की मांग की गयी। केस की आगामी सुनवाई 23 जनवरी को पुनः होगी।
साथियों ईश्वर से कामना करिये की 23 जनवरी का दिन नियोजित नाम के कलंक को धोने और समान काम का समान वेतन पाने का दिन हो।
नोट- tet stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार बनाम बिहार सरकार के केस status में एकसूत्री मांग equal work equal pay की मांग को दर्ज देखा जा सकता है।
मन में है विश्वाश,पूरा है विश्वाश हम होंगें कामयाब
आपका
मार्कण्डेय पाठक
प्रदेश अध्यक्ष्
राजू सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष
अनिल राय
महासचिव
मितेन्दु
प्रदेश कोषाध्यक्ष
Tsunss, बिहार

UPTET news

Blogger templates