Advertisement

निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक

काराकाट : रोहतास। प्रखंड के मध्य विद्यालय पड़सर को शनिवार को बीडीओ अजय शंकर मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं।
चार शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय से बगैर किसी सूचना के गायब पाए गए। मध्याह्न भोजन में भी काफी गड़बड़ी मिली। छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई। बीडीओ ने बताया कि इनके विरुद्ध कार्रवाई होना तय है। विद्यालय में कुल 730 बच्चों का नामांकन है। मात्र 69 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए। पंजी में बच्चों की उपस्थिति 199 बता रही है। शिक्षिका विनीत देवी, ¨पकी देवी व मोहम्मद जुल्मकार सहित एक अन्य विद्यालय से गायब पाए गए।

UPTET news

Blogger templates