Advertisement

बर्खास्तगी के एक माह बाद भी कार्यरत है शिक्षक

जमुई। जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में बर्खास्तगी के बाद भी प्रखंड शिक्षक कार्यरत हैं। प्रखंड के उमवि सुंदरबाद में रविन्द्र कुमार वर्मा प्रखंड शिक्षक के रुप में कार्यरत हैं। उनका नियोजन जाली प्रमाण पत्र के आधार पर हुआ था और बिहार विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा प्रमाण पत्र के जाली होने प्रमाणित किया गया।
इसको लेकर प्रखंड शिक्षक को कई बार अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया लेकिन वे आदेश का अनदेखी करते रहे। जिसको लेकर पटना हाईकोर्ट में राजेन्द्र यादव बनाम राज्य सरकार का मामला भी दायर है और न्यायालय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीगंज को आदेश का अनुपालन करने का निर्देश देते हुए अनुपालन से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। उक्त आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक माह पूर्व उक्त शिक्षक को बर्खास्त करने का आदेश पारित किया गया लेकिन अब तक विद्यालय में कार्यरत हैं। 

UPTET news

Blogger templates