Advertisement

समान काम के लिए समान वेतन दे सरकार

बगहा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तमकुहा में मधुबनी अंचल के प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने की ।
बैठक में शिक्षकों ने समान काम समान वेतन को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश के बावजूद सरकार द्वारा समान कार्य समान वेतन नहीं दिया जा रहा है । सरकार की इस नीति के खिलाफ आंदोलन की आवश्यकता है। इसकी शुरुआत 17 दिसंबर को जिला पदाधिकारी बेतिया के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से शुरू होगा । उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह भारी से भारी संख्या में जिला पदाधिकारी के समक्ष होने वाले आंदोलन में अपनी सहभागिता दें। अंचल सचिव आशुतोष कुमार ने कहा कि की सरकार के शिक्षकों के प्रति दोहरे व्यवहार से शिक्षक काफी आहत हैं । हम अगर समान कार्य करते हैं तो हमें समान वेतन भी मिलना चाहिए । संघ के जिला मंत्री मुन्ना गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों के समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग जायज है । इसका समर्थन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी किया जा चुका है । इसलिए सरकार को चाहिए कि हम शिक्षकों के कार्य को देखते हुए हमें समान वेतन की व्यवस्था करें । इसके अलावा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं अन्य समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। बैठक में भाग लेने वाले लोगों में अरुण कुमार ¨सह, युसूफ अंसारी, शिवशंकर राय, राकेश कुमार, मोतीलाल गुप्ता, बृजेश ¨सह, अर¨वद चौबे, हीरालाल कुशवाहा, विपिन रतन आदि मौजूद रहे।

UPTET news

Blogger templates