Random-Post

हमारी मुख्य मांगें.................मार्कण्डेय पाठक प्रदेश अध्यक्ष TSUNSS बिहार (गोपगुट)

नमस्कार साथियों,
7th पे कमीशन की अनुशंसा के पश्चात नियोजित शिक्षकों के लिए पुनरिक्षित वेतन की स्वीकृति​ में अप्रशिक्षित तथा 1-1-16 के तिथि को ग्रेड पे से वंचित प्रशिक्षित शिक्षकों को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए संघ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 18-5-17 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा
और स्पष्ट घोषणा की मांग की गई। सरकार की चुप्पी को देखते हुए संघ ने इसपर आंदोलनात्मक कार्यक्रम लेने का निर्णय लिया है।
हमारी मुख्य मांगें :-
1] समान काम-समान वेतन लागू होने तक कम से कम सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुरूप सभी अप्रशिक्षित तथा निर्धारित तिथि को ग्रेड पे से वंचित प्रशिक्षित शिक्षकों को न्यूनतम वेतन 18000/- के उपर देना सुनिश्चित
किया जाए।
2] सभी अप्रशिक्षित तथा प्रशिक्षित शिक्षकों को 1जुलाई 2015 की तिथि से ग्रेड पे का लाभ दिया जाए।
3] सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
4] NCTE से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों (राज्य के अंदर या बाहर) सवैतनिक प्रशिक्षण की अनुमति को जारी रखा जाए।
नोट: सभी जिला कमिटी आज हीं अनुमंडल पदाधिकारी को पुतला दहन कार्यक्रम की सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
"अपनी लड़ाई अपने हाथ
समय आने पर सबका साथ"
मार्कण्डेय पाठक
प्रदेश अध्यक्ष
TSUNSS बिहार (गोपगुट)

Recent Articles