Random-Post

प्रशिक्षण संस्थानों में फर्ज़ीवडा के खिलाफ TSS का अभियान

साथियो,
TSS के विभिन्न जिला इकाइयों एवम जागरूक शिक्षको के द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह स्पष्ट हुआ की प्रदेश के कई प्रशिक्षण संस्थानों में धड़ल्ले से फर्जीवाड़ा का काम चल रहा है।जिसमे कॉलेज के कुछ लोगो का भी हाथ है।

यदि ऐसे ही होता रहे तो हमारे वैध अप्रशिक्षिति साथियो को प्रशिक्षण पूरा करने में काफी वक्त लग जायेगा।
TSS शिक्षक हित के साथ साथ शिक्षा,शैक्षणिक व्यवस्था और विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का माद्दा रखती है ।जिससे शिक्षको का हित सुरक्षित रखा जा सके।
इस बार हमें प्रशिक्षण संस्थानों में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाना होगा।
अतः संघ के सभी पदाधिकारियो से निवेदन है अपने अपने क्षेत्र के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा जारी मेधा सूची का अवलोकन करें।जिससे हमारे अप्रशिक्षिति शिक्षको के साथ नाइंसाफी न हो।जिस प्रशिक्षण संस्थान में बिना tet अनुक्रमांक का मेधा सूचि प्रकाशित किया गया है उसका विरोध करे क्योकि यह अवैध तरीका है।
यह बिल्कुल फर्जीवाड़ा होने का संदेह उत्पन्न करने वाला कार्य है।आप अपने हक़ में इसका विरोध करें।
साथ ही साथ सभी अभ्यर्थी प्रशिक्षुओं से निवेदन है कि संस्थान द्वारा जारी मेधा सूची में दिए गए प्रतिशत का मिलान इस लिंक
http://results.indiaresults.com/…/btet-exam-resul…/query.htm
पर जाकर वास्तविक प्रतिशत देख ले।
सभी शिक्षक चाहे जिस भी जिला में हो मिलान के उपरांत नीचे दिए गए फॉर्मेट में फर्जी अभ्यर्थियों की सूची बनाकर मुझे मेरे व्हाट्सप पर भेजे।
इस फर्जीवाड़ा के खिलाफ TSS के मुहीम में आप सभी बढ़चढ़कर हिस्सा ले।
हम आपके द्वारा भेजे गए साक्ष्य के साथ प्रदेश के सम्बंधित आला अधिकारियों से मिलकर इस कुकृत्य को बेनकाब करेंगे।
किसी भी किम्मत पर गलत न करेंगे और न होने देंगे।आपसे निवेदन है इस मुहीम को सफल बनायें और जितना जल्द हो सके इस सूचना को समस्त प्रशिक्षण के आस में बैठे शिक्षको तक पहुचाये।
इस सुचना को शिक्षण हित में अधिकाधिक प्रसारित किया जाये।

धन्यवाद।

आपका
अमरदीप डिसूज़ा
प्रदेश अध्यक्ष
TSS-BIHAR

No automatic alt text available.

Recent Articles