मधुबनी : वित्तीय वर्ष 2006-07 से 15-16 तक के लंबित करोड़ों रुपये
अग्रिम राशि के समायोजन को लेकर अब शिक्षा महकमा में हड़कंप मच गया है. जिस
प्रकार का आदेश बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने डीपीओ को दिये हैं
उससे जिले के सैकड़ों संभाग प्रभारी, एच एम व बीइओ पर कार्रवाई होना तय है.
परियोजना निदेशक ने आगामी 20 जनवरी तक हर हाल में अग्रिम राशि के समायोजन का आदेश जारी किया है. लंबित 49 करोड़, 31 लाख, 41 हजार 391 रुपये का समायोजन निर्धारित अवधि तक नहीं होने की स्थिति में उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध वेतन बंद करने से लेकर प्राथमिक तक दर्ज करने का निर्देश दिया है.
परियोजना निदेशक ने आगामी 20 जनवरी तक हर हाल में अग्रिम राशि के समायोजन का आदेश जारी किया है. लंबित 49 करोड़, 31 लाख, 41 हजार 391 रुपये का समायोजन निर्धारित अवधि तक नहीं होने की स्थिति में उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध वेतन बंद करने से लेकर प्राथमिक तक दर्ज करने का निर्देश दिया है.
सामान्य अग्रिम मद में 13.12 करोड़ अग्रिम लंबित. इसी तरह
सर्वशिक्षा अभियान के सामान्य अग्रिम मद में 13 करोड़, 11 लाख, 38 हजार 306
रुपये साठ पैसे का समायोजन लंबित है. जिसमें एआरपी सह संभाग प्रभारी
अर्जुन कुमार के जिम्मे शिक्षक वेतन मद में 43 लाख 63 हजार 451 रुपये,
पोशाक मद में 1 करोड़, 95 लाख 28037 रुपये तथा बीआरसी, सीआरसी ग्रांट एवं
शिक्षक प्रशिक्षण मद में 38 लाख 41 हजार 314 रुपये अग्रिम राशि का उपयोगिता
नहीं जमा हुआ है. जिससे महालेखाकार कार्यालय में अग्रिम राशि का समायोजन
नहीं हो पा रहा है.
इसी तरह एआरपी सह संभाग प्रभारी हिरश्चंद्र राम के जिम्मे वीएसएस
मीडिया तथा स्कूल ग्रांट मद में क्रमश: 77 लाख 69 हजार 231 एवं 1 करोड़ 97
लाख 91 हजार 860 रुपये का समायोजन होना लंबित है. एपीओ हुलास राम के
जिम्मे उत्प्रेरण केंद्र, उन्नयन केंद्र मद में 4286034 रुपये, एडीपीसी
सतीश कुमार के जिम्मे 19643 रुपये, एआरपी सह संभाग प्रभारी गौड़ी शंकर सिंह
के पास 12056572 रुपये का समायोजन बांकी है. तो एआरपी सह संभाग प्रभारी
आशा कुमारी के पास गैस असैनिक मद में 2 करोड़ 52 लाख 82 हजार 164 रुपये का
समायोजन होना बांकी है.
निर्धारित अवधि में समायोजन नहीं होने पर कार्रवाई जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान रामाश्रय प्रसाद ने
बताया कि सभी संभाग प्रभारी को बीईपी के निर्देशानुसार 20 जनवरी तक राशि का
समायोजन कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि
में राशि का समायोजन नहीं होने की स्थिति में सभी संभाग प्रभारी, संबंधित
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं एचएम के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत
स्पष्टीकरण, वेतन पर रोक और प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी. राशि नहीं
समायोजन होने के कारण जिले का विभाग में एवं विभाग का महालेखाकार कार्यालय
में किरकिरी हो रही है.
सभी संभाग प्रभारी, बीईओ व एचएम पर गाज गिरना तय
वित्तीय वर्ष 2006-07 से 15-16 तक के लंबित अग्रिम राशि का अब तक उपयोगिता जमा नहीं
एसएसए में चार करोड़ का समायोजन है बांकी
असैनिक मद में 35 करोड़ अग्रिम लंबित
जिला सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष
2006-07 से 15-16 तक स्टोर रूम, एसीआर, बाउंड्रीवाल, बीआरसी, यूबीआरसी,
बिल्डिंग लेस प्रे, पीने के पानी की सुविधा, विद्युतीकरण, प्रधानाध्यापक
कक्ष, एनएसबी, रैंप, बालिका शौचालय, बालक बालिका संयुक्त शौचालय, मूत्रालय,
रसोई घर, चापाकल सहित अन्य असैनिक कार्यों के निर्माण के लिए दी गई राशि
में से 35 करोड़, 03 लाख, 15 हजार 157 रुपये पचास पैसे अग्रिम का समायोजन
लंबित है. जिसके समायोजन की जिम्मेवारी संभाग प्रभारी सह सहायक अभियंता की
है. असैनिक निर्माण मद की राशि समायोजन नहीं होने की स्थिति में सभी जेई,
तकनीकी पर्यवेक्षक, बीईओ, बीआरपी, संकूल समन्वयक, एचएम एवं विद्यालय शिक्षा
समिति के सचिव पर विभागीय निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी. जिसके तहत
स्पष्टीकरण, वेतन पर रोक और प्राथमिकी जैसी कार्रवाई की जा सकती है. इसमें 2
करोड़ 92 लाख 92 हजार 960 रुपये के विरूद्ध 64 विद्यालय शिक्षा समिति के
प्रधानाध्यापक व सचिव पर पहले ही प्राथमिकी की कार्रवाई हो चुकी है.