संबद्ध महाविद्यालय व विद्यालय के शिक्षकों को समर्थन

समस्तीपुर। समस्तीपुर महाविद्यालय शिक्षक संघ से जुडें शिक्षकों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत संबद्ध महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के शिक्षकों को अपना नैतिक समर्थन दिया।
साथ ही महाविद्यालय परिसर में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता पर ¨चता व्यक्त की। वक्ताओ ने कहा कि संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को उनके पारिश्रमिक से वंचित कर उन्हें भुखमरी के कगार पर ढकेल दिया गया है। शिक्षकों को इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से अपने को अलग रखना गलत नहीं है। कहा कि इस स्थिति में शिक्षकों ने आंदोलनकारियों को अपना नैतिक समर्थन दिया है। साथ ही वक्ताओं ने महाविद्यालय में मूल्यांकन केन्द्र बनाए जाने से आगमी 21 मार्च तक विद्यार्थियों के वर्ग स्थगित रहने पर ¨चता व्यक्त की। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को आंदोलनरत शिक्षकों से वार्ता कर बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की मांग की। संघ के अध्यक्ष डा. सच्चिदानंद तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता की। मौके पर शिक्षक संघ के सचिव डा. प्रभात कुमार, डा. अभिलाषा ¨सह, डा. अभय कुमार, डा. एसके श्रीवास्तव, डा. सत्येन कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।