80 शिक्षकों को मिली प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति

खगड़िया। शिक्षा विभाग द्वारा 80 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गई है। मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहू ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 80 शिक्षकों को प्रधान में प्रोन्नति दी गई है।
इधर, जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्याक्ष संजय कुमार, सचिव ललन कुमार, जिला प्रवक्ता धमेंद्र कुमार, संगठन मंत्री अविनाशचंद्र विद्यार्थी, कार्यालय मंत्री रामानंद कुमार आदि ने कहा कि विभाग के इस निर्णय से शिक्षकों का सम्मान बढ़ा है।