tet से पूर्व नियोजित शिक्षक ncte के प्रावधान के अनुसार शिक्षक है ही

नमस्कार मित्रो
मेरे पिछले पोस्ट पर कई साथी ने बहुत तीव्र प्रतिक्रिया दी । मै उन सभी साथियो को पूरे दावे के साथ कहता हूॅ कि tet से पूर्व नियोजित शिक्षक ncte के प्रावधान के अनुसार शिक्षक है ही ।
क्योंकि tet से पूर्व बहाल शिक्षक उनको माना जाता था ( ncte के प्रावधान के अनुसार ) जो bssc या bpsc से चुनकर आते थे बाद मे rte act के तहत tet का प्रावधान किया गया जिसके तहत tet शिक्षक बहाल होकर आये ये बिच वाले शिक्षक को ncte ने शिक्षक मानने से मना किया । ncte ने साफ शब्द मे कहा कि शिक्षा मित्र को आप रखे भले नीतीश जी अपना मुख्यमंत्री का पद दे दे लेकिन उनको शिक्षक नही माना जायेगा ।
TSUNSS के प्रदेश नेतृत्व से हम मांग करते है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी से मिलकर स्थिति स्पष्ट करे ।