हाजिरी बना कर शिक्षक भाग जाते हैं : उपायुक्त

बिशुनपुर : डीसी व एसपी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारी का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि शिक्षक विद्यालय में आकर अपनी उपस्थिति बना कर भाग जाते हैं. जांच में पाया कि मध्याह्न भोजन की पंजी में 20 फरवरी तक का ही लेखा जोखा किया गया है.

उसके बाद कोई भी लेखा जोखा नहीं रखा गया है. इस पर उपायुक्त ने उपस्थित शिक्षकों को फटकार लगायी. उन्होंने स्कूल की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें.
निरासी में नहीं खुलता आंगनबाड़ी : जमटी में आयोजित प्रशासन आपके द्वार में उपायुक्त श्रवण साय को निरासी गांव के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र की शिकायत की. बताया कि सर हमलोगों का आंगनबाड़ी केंद्र महीना में मात्र एक या दो बार खुलता है. सेविका आती है और लोगों को कच्चा सामान देकर चली जाती है. 

ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका सीता देवी बनारी में रहती है, जबकि सहायिका सोना मुन्नी देवी चिपरी गांव में रहती है. जिस कारण उन्हें सेंटर आने में कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, अस्पताल, सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कराने की भी बात कही.