वित्तरहित शिक्षकों ने किया इंटर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

इंटरके मूल्यांकन कार्य का वित्तरहित संबद्ध डिग्री एवं इंटर महाविद्यालय के शिक्षकों ने बहिष्कार किया। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के बैनर तले राज्यभर में शिक्षकों ने मांगों की पूर्ति होने तक मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
20 मार्च को शिक्षक विधानमंडल का घेराव भी करेंगे। संगठन के अध्यक्ष रामश्रीपाल सिंह, महासचिव जयनारायण सिंह ने बताया कि वित्तरहित मोर्चा के आह्वान पर राज्य के शिक्षकों ने बहिष्कार शुरू किया है। विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों के बाहर शिक्षकों ने धरना दिया और नारेबाजी भी की। राज्य के सभी 240 संबद्ध डिग्री कॉलेज एवं प्रस्वीकृत 509 इंटर महाविद्यालय के शिक्षकों ने समान कार्य के लिए समान वेतन, कार्यरत शिक्षकों का सेवा समंजन सहित अन्य मांगों को मानने की मांग की है।