आगामी आंदोलन की रुपरेखा : पहले चरण की रुपरेखा इस प्रकार है : अमरदीप डिसूज़ा प्रदेश अध्यक्ष Tet शिक्षक संघ(TSS)

साथियो जैसा की आप जानते है कई सालों से विभिन्न संघो के द्वारा आंदोलन और विधानसभा का घेराव किया जाता रहा है लेकिन रिसल्ट सिफर ही रहा है ।
जबकि ज्ञातव्य है कि इस बार हमारा मांग ही "केवल एक है" तो आम शिक्षको के मांग पर महासंघ का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से सभी शिक्षक संघ जो आम शिक्षको के हितो के प्रति संवेदनशील है "एक मांग ,एक मंच" का नारा देते हुए महासंघ के साथ मिलकर महासंग्राम का आह्वान किया जाये।
जिसमे कई संघ शामिल होकर अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन दे चुके है।अतः सभी आम शिक्षको से निवेदन है कि इस बार का लड़ाई किसी संघ विशेष अथवा किसी नेता विशेष का नही साथियो, इस बार का महासंग्राम एक इतिहास रचने जा रहा है क्योकि यह महासंग्राम "आम शिक्षको का महासंग्राम" बनने जा रहा है।।
अतः सभी आम शिक्षको से निवेदन है कि नियोजित शिक्षक महासंघ को आपकी समर्थन और सहयोग की जरूरत है ।अतः केवल अपने हक़ और अधिकार के लिये महासंघ को अपनी शक्ति प्रदान करे एवम इतिहास का गवाह बने।।
आज महासंघ की बैठक में आगामी चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी जो निम्नवर्णित है।
महासंघ का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से तीन चरणों में संपन्न होगा।
"पहले चरण की रुपरेखा इस प्रकार है।"
1)13/02/17 दिन सोमवार को महासंघ की तरह से सरकार को अल्टीमेटम देते हुए मांगपत्र सौपना एवम प्रेस वार्ता के माध्यम से आगाह करना।
2)नियोजित शिक्षकों के शोषण के खिलाफ सरकार को आगाह करते हुए और आम शिक्षको को जागृत करने के लिये महासंघ में शामिल सभी संघो के पदाधिकारियों (प्रदेश/जिला)के द्वारा 26/02/17 के शाम 5:30 बजे पटना में कैंडिल मार्च के द्वारा आक्रोश प्रकट करना।
3)27/02/17 को महासंघ के द्वारा क्रांति की धरती बाबू वीर कुंवर सिंह जी की जन्मभूमि आरा में महासंघ का अपने हक़ की प्राप्ति हेतु
"संकल्प सम्मेलन" जिसमे महासंघ के सभी शिक्षकनेता शामिल होंगे और महासंघ समर्थको को आगामी महासंग्राम हेतु समर्थन हेतु आह्वान करेंगे।
(नोट-इस चरण के बाद आगे 28 तारीख को शेष दोनों चरणों की जानकारी आम शिक्षको तक प्रेषित कर दी जायेगी।)
साथियो अगर सच में आपको और सबको अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो महासंघ के साथ आना ही होगा।
अतः निवेदन है महासंघ समर्थक इस पोस्ट को हर आम शिक्षक तक शेयर कर महासंघ को कृपा प्रदान करे।
हम होंगे कामयाब महासंघ के साथ।।
अपने हक़ हेतु सभी साथी तैयार रहे।
शिक्षक एकता जिन्दाबाद
महासंघ की एकता जिन्दाबाद
महासंघ की तरफ से
आपका साथी
अमरदीप डिसूज़ा
प्रदेश अध्यक्ष
Tet शिक्षक संघ(TSS)
बिहार प्रदेश