सभी नियोजित शिक्षक साथियों को महासंघ की सफलता के लिए धन्यबाद

सभी नियोजित शिक्षक साथियों को महासंघ की सफलता के लिए धन्यबाद🙏🙏🙏🙏🙏
हम लड़ेंगे💪हम जीतेंगे💪
महासंघ💪महासंग्राम💪
साथियों हमारी एकजुटता ने सबको एक मंच पर आने के लिए मजबूर कर दिया है और बहुत जल्द जो लोग अभी तक महासंघ में शामिल नही है,महासंघ में शामिल होंगे।
बस हम सभी नियोजित शिक्षकों को इस बात का ध्यान रखना है कि संघ,शिक्षक से है ना की शिक्षक,संघ से।
इसी तरह हमे अपने अधिकार के लिए एकजुट आने वाले समय में भी रहने की जरूरत है। जिससे की सभी सजंघ हमारे अधिकार के लिए एकजूट हों।
पुनः एक बार वैसे सभी संघ जो अभी तक महासंघ में नही है,से अपील है कि शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए महासंघ के साथ लड़ाई में शामिल हों।
साथियों बहुत जल्द महासंघ अगले लड़ाई की रूप रेखा तय करेगी। तबतक आप सभी नियोजित शिक्षक से अपील है कि महासंघ की मजबूती के लिए आपलोग जहाँ है वही से प्रयास शुरू कर दें।
हमारे पास बस एक ही ऑप्शन है एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ना।
टुकड़ो में बटकर हम यदि पूरी जिंदगी लड़ते रहे तो कुछ नही मिलेगा।
इसकी झलक हम देख चुके है 2 साल में सेवा शर्त तक नही आया क्योंकि हमने अलग-अलग संघो में बटकर लड़ाई लड़ी।
फिर हमें राज्यकर्मी का दर्जा,समान काम समान वेतन एवं अप्रशिक्षित को ग्रेड पे कैसे मिल सकता है??सोचने वाली बात है!
यदि हमें हमारा अधिकार इस तानाशाही सरकार से लेना है तो हमें एकजूट होना ही होगा।
महासंघ की यही पुकार
बिहार के नियोजित शिक्षक एक हो।
और अपनी चट्टानी एकता से अपने अधिकार को प्राप्त करो।
दिखा दो इस तानाशाही सरकार को शिक्षकों की ताकत।
महासंघ के साथ महासंग्राम
आपका साथी
चन्दन पटेल
महासंघ सदस्य