जागरण संवाददाता, छपरा : सारण जिले में शिक्षक नियोजन के छठे चरण के लिए जिला परिषद एवं नगर
निगम में नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग के आदेश के छह दिन बाद दो सितंबर
से आवेदन लिया जाएगा।
27 अगस्त से आवेदन लेने का शिड्यूल तय था, लेकिन आरक्षण रोस्टर व सीटें तय नहीं होने के कारण आवेदन नहीं जिला जा रहा था। अब निगम क्षेत्र के स्कूलों में नियोजन के लिए नगर निगम एवं जिला परिषद के लिए जिला परिषद परिसर में में अभ्यर्थी नियोजन पत्र जमा करेंगे। नगर निकाय माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजन इकाई 31 दिसंबर 2018 तक उपलब्ध विषवार शिक्षकों के रिक्त पद के आधार पर प्रशिक्षित एवं एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियोजन करना है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी जिला परिषद एवं नगर निगम में बने काउंटर एवं हाथों -हाथ एवं निबंधित डाक से आवेदन भेज सकते है। हाई स्कूल में 576 एवं प्लस टू स्कूलों में 438 शिक्षकों कुल 1014 शिक्षकों का नियोजन करना है।
27 अगस्त से आवेदन लेने का शिड्यूल तय था, लेकिन आरक्षण रोस्टर व सीटें तय नहीं होने के कारण आवेदन नहीं जिला जा रहा था। अब निगम क्षेत्र के स्कूलों में नियोजन के लिए नगर निगम एवं जिला परिषद के लिए जिला परिषद परिसर में में अभ्यर्थी नियोजन पत्र जमा करेंगे। नगर निकाय माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजन इकाई 31 दिसंबर 2018 तक उपलब्ध विषवार शिक्षकों के रिक्त पद के आधार पर प्रशिक्षित एवं एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियोजन करना है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी जिला परिषद एवं नगर निगम में बने काउंटर एवं हाथों -हाथ एवं निबंधित डाक से आवेदन भेज सकते है। हाई स्कूल में 576 एवं प्लस टू स्कूलों में 438 शिक्षकों कुल 1014 शिक्षकों का नियोजन करना है।