फर्जी डिग्री लेकर एसटीइटी हुए पास तीन सालों से रुका हुआ है नियोजन

पटना : ललित कला के शिक्षक बनने के लिए एसटीइटी के लिए वर्ष 2013 में आवेदन लिये गये. परीक्षा भी हुई. परीक्षा में नौ सौ अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें से 350 को सफलता भी मिली. लेकिन, जब नियोजन की बात आयी तो देखा गया कि अधिकतर अभ्यर्थी के पास ऐसे संस्थान के प्रमाणपत्र और डिग्री है, जिसे पटना हाइकोर्ट ने अमान्य कर दिया है. देश भर के कई शैक्षिणिक संस्थान इसमें शामिल हैं. 
 
मालूम हो कि पटना हाइकोर्ट के आदेश पर प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार पटना के ज्ञापांक 7/ मु1-212/ 13 821 दिनांक 17 जुलाई 2015 द्वारा दिये गये निर्देश में कई संस्थान के प्रमाणपत्रों को अमान्य कर दिया है. 
 
अमान्य शिक्षण संस्थान की सूची शिक्षा विभाग ने जिलों को भेज दिया है.
 
अमान्य प्रमाणपत्र पर कर लिये कई जिलाें में ललित कला का नियोजन : फर्जी संस्थान की लिस्ट तो शिक्षा विभाग ने हाइकोर्ट के आदेश पर जारी किया. लेकिन, यह लिस्ट अब भी कई जिला नियोजन कार्यालय को पता भी नहीं है. कई जिलों ने ललित कला का शिक्षक नियोजन प्रक्रिया भी कर ली है. इसमें रोहतास शेखपुरा, सीवान आदि कई जिलों में नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं, अभी पटना, नालंदा, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, जमुई आदि जिलोें में शिक्षक नियोजन नहीं हुआ है.  
 

गांधी विद्यापीठ, प्रयाग - डाॅ आंबेडकर हिंदी संस्कृत विद्यापीठ जोकिया, बेगूसराय - त्रिभुवन विवि, काठमांडू - भारतीय शिक्षा परिषद -  प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बरहेठ, साहिबगंज - प्रशिक्षण सेवा भारती अध्यापन, मांदेर, वाराणसी - हिंदी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद - आरजी पाॅलिटेक्नीक दिल्ली से डिप्लोमा इन एजुकेशन - जामिया उर्दू अलीगढ़ - राष्ट्रीय पत्राचार संस्थान, कानपुर - मुंबई हिंदी विद्यापीठ से हिंदी शिक्षक उपाधि परीक्षा - गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग से बीटीसी प्रशिक्षण अमान्य - भारतीय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से बीएड की डिग्री अमान्य - गांधी विद्यापीठ, इलाहाबाद -  आर्य पीटीटीसी छतवारा, वैशाली -  अराजकीय पीटीटीसी बालूघाट, मुजफ्फरपुर - भगवान बुद्ध पीटीटीसी बजरहिया, सीवान - आक्सफोर्ड कॉलेज आॅफ एजुकेशन, कोलकाता -  राष्ट्रीय पत्राचार संस्थान, कानपुर - सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नालंदा -  श्री रावतपुरा स्वरकार कॉलेज, छत्तीसगढ़ - सेवा भारती अध्यापन मंदिर सेवापुरी, वाराणसी - आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त अमान्य - एनआइभीएम, देहरादून - दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा - गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद  - आरजी पाेलिटेक्निक, नयी दिल्ली - जेवियर यूनिवर्सिटी, गोवा - एस वकील अहमद शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज, दरभंगा - सिस्टर निवेदिता कॉलेज, कोलकाता -  ऑल इंडिया सेकेंडरी एजुकेशन, दिल्ली -  उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली - राष्ट्रीय पत्राचार संस्थान, कानपुर - सेवा भारती अध्यापन मंदिर, वाराणसी -  प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद - बृहद गुजरात संस्कृत परिषद, अहमदाबाद -  राज्य प्रवैद्यिकी शिक्षा परिषद-  नवभारत शिक्षा परिषद, ओडिशा -  ऑल इंडिया तालीम घर, लखनऊ -  एसटीसी -  प्रशिक्षण डिप्लोमा इन एजुकेशन, अरबी फारसी -  ऑल इंडिया कॉरेस्पोंडेंस कोचिंग संस्थान, कोलकाता  -  जेवियर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गोवा -  प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से फाइन आर्ट अमान्य .
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC