स्थानांतरित शिक्षक पदभार नहीं संभाले तो कटेगा वेतन

अररिया। देश के अति पिछड़े 115 जिलों में शामिल अररिया जिले में शिक्षा की गुणवत्ता एवं शत- प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव के उद्देश्य से शिक्षकों से आवश्यक सहयोग लेने के लिए नीति आयोग के निर्देशन में सिकटी प्रखंड के प्रधान शिक्षकों की एक बैठक उवि बरदाहा मे गुरुवार को आयोजित की गई।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. गुलाम मुस्तफा सिद्दीकी की अध्यक्षता में एवं नीति आयोग के प्रतिनिधि सौरभ कुमार के संयोजन हुई बैठक में कई निर्देश दिए गए। मुख्य रूप से स्थानांतरित शिक्षक पदभार नहीं संभालें तो उनका वेतना कटेगा। इससे पहले


बीआरपी राजेश मिश्रा ने नामांकन प्रतिवेदन, शाला कोष फार्म, सत्र 2017-18 के छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब जमा कराने का निर्देश दिया। नीति आयोग के जिला समन्वयक सौरभ कुमार ने गुणवता पूर्ण शिक्षा के विभिन्न अवयवों से सबको अवगत कराते हुए अगले चार वर्षों तक नीति आयोग के साथ सहयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया। बाल पंजी के संधारण को नामांकन प्रतिवेदन के लिए जरुरी बताया। बीईओ ने कहा कि शिक्षकों के प्रतिनियोजन रद करने के जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी यदि कोई शिक्षक अपने मूल विद्यालय मे योगदान नहीं करते हैं तो उनका वेतन बंद करते हुए कार्रवाई की जाएगी।बैठक में बीआरपी सत्य नारायण मंडल, सीआरसीसी महानंद रजक, विवेकानंद झा, गिरानंद रजक, अर¨वद यादव, संतोष मंडल, आविद हुसैन, कैलाश मंडल, रविन्द्र कुमार एवं प्रधान शिक्षक डीडीओ सउद आलम, संजय नंदन विश्वास, गणेश प्रसाद, कन्हैया झा, जयंत कुमार, चितरंजन यादव, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी सहित शिक्षकगण एवं लेखापाल अजय कुमार आदेशपाल संजय कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।