शिक्षकों को मूल विद्यालय में योगदान करने का निर्देश

शिया लषण उच्च विद्यालय समसा के शिक्षक छह दिनों से विद्यालय का बहिष्कार कर बीआरसी नावकोठी में अपने मांग को लेकर डटे हुए थे।
शिक्षकों के साथ हुए दु‌र्व्यवहार एवं स्कूल में ताला लटके रहने की समस्या के निदान के लिए 10 अगस्त को समसा के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, बुद्धिजीवियों संकुल समन्वयक की बैठक संयुक्त रूप से मध्य विद्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता बीईओ नावकोठी चंदेशर मंडल ने की। सर्वसम्मति से बंद पठन पाठन को फिर से चालू किया जाए। विद्यालय में पठन पाठन पुराने भवन में चालू रहेगा। विद्यालय हित में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं सहायक दिनेश सहनी अन्यत्र स्थानांतरण का प्रस्ताव ग्रामीणों ने दिया। सर्वसम्मति से समझौता वार्ता के बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मी को बीआरसी से योगदान के लिए मूल विद्यालय विरमित किया जाता है। बताते चले कि मूल विद्यालय को लेबरा चौर स्थित नए भवन में शिफ्ट करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था।