भागलपुर|अतिथि शिक्षक नियुक्त के सेकेंड लिस्ट में आए 101 अभ्यर्थियों में
से केवल 45 अभ्यर्थी ने अपना मूल प्रमाण पत्र विभाग को जमा किया है।
बाकी
56 सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों ने अपना मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। अब
तीसरी सूची निकले के बाद ही इन रिक्तियों के आधार पर शिक्षकों की बहाली हो
पाएगी। 183 रिक्त पदों के विरुद्ध 101 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।
इसमें पहले ही 82 सीटें अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की खाली रह गई
थीं। बाकी बचे 56 चयनित अभ्यर्थियों के उपस्थित नहीं होने पर उनका आवेदन
रद्द कर दिया गया है। डीईओ मधुसूदन पासवान ने बताया कि जो सीटें बची रह गई
हैं। उन सीटों पर सरकार के आदेश के बाद थर्ड सूची निकाल कर आवेदन लिया
जाएगा।