अतिरिक्त समय में छुट्टी का कोर्स होगा पूरा

बांका। प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में गर्मी छुट्टी के 22 दिन और ठंड के दौरान बंद 12 दिन के कोर्स को शिक्षक निर्धारित समय के अंदर ही अतिरिक्त समय में पूरा करेंगे।
आदर्श मध्य विद्यालय बेलहर के प्रधान सह डीडीओ संजय कुमार यादव, गोरगामा के प्रधान पवन कुमार भारती, मध्य विद्यालय टेंगरा के संजय कुमार सुमन, बाबुरामपुर के अतिउल्ला अंसारी आदि ने बताया कि सरकारी नियमानुसार जून और दिसंबर माह को छोड़ कर ही मासिक मूल्यांकन स्कूलों में किया जाता है। सितंबर में अर्धवार्षिक एवं मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी। जिसकी तिथि 12 से 18 मार्च तक घोषित है। रही बात छुट्टी के समय छात्र छात्राओं के छुटे कोर्स कि तो उसे हमलोग विद्यालय खुलने व बंद होने के निर्धारित समय के अंदर ही 20 फरवरी तक पूर्ण कर देंगे। इसके लिए हम शिक्षकों को थोड़ी परिश्रम अधिक होगी।