पटना (खगौल)। जालसाजों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक के बैंक खाते से तीन
दिनों में 3 लाख 20 हजार रुपये निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
पैसे निकासी का मैसेज दो दिन बाद मिलने पर शिक्षक सकते में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, चक्रदाहा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक चंदेश्वर राम
के बैंक खाते से 14 से 16 जनवरी के बीच तीन लाख 20 हजार रुपये की निकासी
बदमाशों ने कर ली। पीड़ित ने बताया कि बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है,
लेकिन निकासी का कोई संदेश नहीं आया। इस संबंध में स्थानीय बैंक मैनेजर
राकेश कुमार का कहना है कि खाता से निकासी की जानकारी पीड़ित उपभोक्ता के
लिखित शिकायत के बाद मिली है। वहीं पीड़ित ने बताया कि खाता के अपडेट के
अनुसार पैसे का ट्रासफर किसी अनिल कुमार चौधरी, मोबाइल नंबर - 9608474476,
जिला-वैशाली के एसबीआइ खाता में हुआ है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि फरियाद
लेकर एसएसपी से मिलने गए तो उन्होंने मामला दर्ज करने के लिए खगौल थाना भेज
दिया है।