नवादा। प्रखंड के इंटर विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को नियोजित शिक्षक
संघ की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के
प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने की।
उन्होंने बताया कि नवादा के जिलाधिकारी
द्वारा प्रखंड के शिक्षक नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए
हैं। अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के भ्रष्ट
पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है। उल्टे ईमानदार व
कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक नेताओं पर ही प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। इस मामले को
लेकर सभी शिक्षकों में जिलाधिकारी के प्रति रोष देखा जा रहा है। प्रखंड
शिक्षकों ने यह निर्णय लिया है कि बिहार सरकार के द्वारा 21 जनवरी को
आयोजित मानव श्रृंखला का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर राकेश ¨सह, कुणाल
¨सह, मुकेश ¨सह, सुशील कुमार दानी,रंजू कुमारी,संजु कुमारी के अलावा कई
शिक्षक उपस्थित थे।