सिवान। अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय के सभागार में
मंगलवार को बीडीओ रवि कुमार ने मानव श्रृंखला की सफलता को ले प्रखंड के
उच्च मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर
कई
दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि 21 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र में 19
किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनानी है। इस बार मानव श्रृंखला 10 किलोमीटर
अतिरिक्त बनाना है। बीडीओ ने सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इसके
लिए अपने-अपने स्कूलों में मॉक ड्रिल कराएं। सभी छात्र-छात्राओं को यह
स्पष्ट निर्देश दें कि मानव श्रृंखला के दिन सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ राजकुमार मांझी ने कहा कि सभी शिक्षक इस
कार्य में लग जाएं। यदि कहीं से किसी प्रकार की शिकायत मिली तो उक्त
विद्यालय के शिक्षक पर कार्रवाई होगी। बैठक में विभिन्न विद्यालय के
प्रधानाध्यापक एवं अन्य वरीय शिक्षक उपस्थित थे।