नवादा। प्रखंड सभागार में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने प्रखंड के सभी
शिक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में 20
किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाया जाना है। दो जोनल पदाधिकारी बनाए गए
हैं। जोनल में अंचलाधिकारी अशोक कुमार व राजस्व कर्मचारी नरेंद्र कुमार
होंगे।
यह श्रृंखला लालू मोड़ से डोप्टा, डोप्टा से अंधरवारी, अंधरवारी से
शोभा बिगहा, शोभा बिगहा से अनुमंडल कार्यालय तक बनेगा। पंचायत सचिव, विकास
मित्र, कृषि समन्वयक, आवास सहायक, न्याय सचिव, रोजगार सेवक एवं शिक्षक
को-आर्डिनेटर के रूप में उपस्थित रहेंगे। मानव श्रृंखला में वर्ग 5 से ऊपर
के छात्र - छात्राओं को शामिल किया जाएगा। बैठक में प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी अशोक कुमार एवं प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,
प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ सभी स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे।
मानव श्रृंखला की सफलता को बैठक
संसू, वारिसलीगंज :
नवादा। बाल विवाह व दहेजबंदी के खिलाफ 21 जनवरी को आयोजित मानव
श्रृंखला निर्माण की सफलता के लिए स्थानीय बीआरसी में बीडीओ शंभु चौधरी ने
शिक्षकों व पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर विभिन्न ¨बदुओं पर
विस्तार से चर्चा की। मौके पर प्रधान शिक्षकों से कहा गया कि सरकारी व गैर
सरकारी विद्यालयों से अधिकाधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को श्रृंखला में
शामिल कराना है। जबकि टोला सेवकों के साथ बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में
लोगों को जागरूक बनाकर अधिक से अधिक संख्या श्रृंखला में जोड़ने का निर्देश
दिया। बताया गया कि मानव श्रृंखला सरकट्टी मोड़ से लेकर बाघीवरडीहा मोड और
पकरीवरावां प्रखंड की सीमा तक कुल 23 किलो मीटर में आच्छादित होना है।
जिसमें प्रत्येक एक किलो मीटर की दूरी पर सेक्टर बनाया गया है। जहां सेक्टर
मजिस्ट्रेट का नियंत्रण होगा। प्रत्येक 200 मीटर सब कोडिनेटर की तैनाती
रहेगी।