याचिका की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होने की संभावना

साथियों आज TSUNSS गोपगुट के द्वारा दायर याचिका संख्यां CWJC 703/2017 के साथ सामान काम के लिये सामान वेतन के लिए दायर अन्य याचिकाओं की सुनवाई हुई जिसमें अपने वकील सहित कुछ अन्य वकीलों को तो सरकार के द्वारा दिया गया काउंटर अफिटदेवीट प्राप्त हो गयी है
लेकिन कुछ याची के वकीलों ने नहीं प्राप्त होने का बहाना बना कर अगले जबकि माननीय मुख्य न्यायधीश एक सप्ताह का समय दे रहे थे लेकिन मामले को लटकाने के उद्देश्य से बहानेबाज वकीलों ने 2 सप्ताह का समय लिया तो इस प्रकार से याचिका की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होने की संभावना है पटना उच्च न्यायलय से
कुमार मितेन्दु पटना
अशोक कुमार साहू समस्तीपुर
रंजीत कुमार सिंह अररिया