VIDEO : वर्तमान सत्र के दौरान विधान परिषद में दिनांक 17/03/2017 को शिक्षकों के मान- सम्मान के लिए गुहार

बिहार सरकार को ये बात कब समझ आएगी कि शिक्षकों और उनके परिवार का जब तक पेट नहीं भरेगा, शिक्षकों को जब तक आप प्रतिष्ठा नहीं देंगे, उनका शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा तब तक गुबत्तापूर्ण शिक्षा की बात भी करना बेमानी है।
सिर्फ बजट की औपचारिकता पूरा कर देने भर से बिहार की शिक्षा नहीं चलेगी बल्कि सरकार को गरीबों, दलितों, शोषितों, किसानों और पगडंडियों में रहने वालों के बच्चों केलिए और उनको पढ़ानेवाले शिक्षकों के बहाली से लेकर उनके बेतन तक को व्यवस्थित करने केलिए ईमान सही रखना होगा।।
वर्तमान सत्र के दौरान विधान परिषद में दिनांक 17/03/2017 को शिक्षकों के मान- सम्मान केलिए हमारी गुहार----